आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र स्थित रंगजी हाइट अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी कार में बृहस्पतिवार रात 9 बजे आग लग गई। लपटें उठने पर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों और गार्ड को पता चला। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं मिला। बाद में दमकल पहुंच गई। तब कहीं आग पर काबू पाया जा सका। इसका कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है।

Trending Videos

घटना रात तकरीबन 9 बजे की है। रंगजी हाइट अपार्टमेंट निवासी गाैरव कत्याल अपनी होंडा डब्ल्यूआरवी कार लेकर घर आए थे। वह कार को पार्किंग में खड़ी करने के बाद फ्लैट में चले गए। कुछ देर बाद ही कार से लपटें देखकर गार्ड सहित अन्य लोग आ गए। उन्होंने शोर मचा दिया। गाैरव कत्याल जब तक कुछ कर पाते, आग भीषण हो गई। 

इससे लोग दहशत में आ गए। सूचना पर थाना न्यू आगरा पुलिस और दमकल पहुंच गई। 10 मिनट बाद आग पर काबू कर लिया गया। एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। जांच की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *