संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 23 Sep 2023 11:45 PM IST

कासगंज। ढोलना थाने में सीओ एवं नायब तहसीलदार ने पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ऑपरेशन त्रिनेत्र के लिए ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के संबंध में आह्वान किया गया। गांव के सार्वजनिक स्थानों, तिराहों, चौराहों, मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।सीओ अजीत चौहान एवं नायब तहसीलदार अरविंद गौतम ने बताया कि इससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। ग्रामीण स्वच्छता अभियान की निगरानी हो सकेगी। मौसम संबंधी जानकारी की चेतावनी दी जा सकेगी। पंचायतों के संसाधनों की क्षति को रोका जा सकेगा। इस संबंध में बिलराम नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सीसीटीवी कैमरे एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने में सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान इंस्पेक्टर रामप्रकाश गौतम, चेयरमैन प्रतिनिधि विजयकांत, अनार सिंह, विनोद कुमार, चंद्रभान, श्योराज सिंह, राजवती, पप्पू सिंह, हरिओम वर्मा, नरेश गौतम आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *