कासगंज। जिले में डेंंगू का डंक लगातार अपना कहर बरपा रहा है। डेंगू प्रभावित ढोलना के वाहिदपुर एवं गंजडुंडवारा के अल्हेपुर मेंं अभी भी हालत सुधर नहीं पा रहे। दोनों गांव में 6 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो गई। आशा व संगिनी ने गांव में भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन का कार्य किया। जिले में अब तक 36 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।ढोलना के गांव वाहिदपुर में तीन दिन पहले सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी, लेकिन गांव में अभी भी हालात सुधरे नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में जाकर मरीजों की जांच कर रही है। विभाग की टीम ने लैब में जो सैंपल भेजे उसमें से विशाल, इरफान, नीलेश कुमारी में डेंगू की पुष्टि हो गई, जिससे इस गांव में डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया।
गंजडुुंडवारा के ग्राम अल्हेपुर के हालात बिकराल बने हुए हैं। इस गांव में प्रियांशी, नीतू, हर्षित में डेंगू की पुष्टि हुई। जिससे इस गांव में संक्रमितों का आंकडा बढ़कर 18 पर पहुंच गया। इस गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, आशा व आशा संगिनी ने गांव में घर घर जाकर सोर्स रिडक्शन का कार्य किया । सोर्स रिडक्शन के दौरान सभी ग्रामीणों को संचारी रोगों से रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूक किया। पानी से भरे पुराने बर्तन ट्यूब, मिट्टी के बर्तन , गद्दे इत्यादि को खाली करने के निर्देश दिए। उखड़े हैंडपंपों के पास जमा हुए पानी में जला हुआ मोबिऑयल डलवाया गया ताकि एंटी लारवा न पनपने पाए ।
डेंगू प्रभावित ग्रामों में लगातार सोर्स रिडक्शन का कार्य कराया जा रहा है, जिससे लार्वा नष्ट हो सुके। वहीं शिविर भी आयोजित कर दवाओं का वितरण भी कराया जा रहा है- डा. राजीव अग्रवाल, सीएमओ