संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 03 Oct 2023 11:33 PM IST
पटियाली।क्षेंत्र में बुखार का प्रकोप लगातार फैल रहा है। ग्राम अशोकपुर में बुखार का प्रकोप फैल गया। विभाग की टीम ने पहुंच कर मरीजों की जांच की। 15 मरीज बुखार से पीडित मिले। इसके अलावा त्वचा सहित अन्य बीमारियों के मरीज पाए गए। विभाग को गांव में बुखार फैलने की सूचना मिली। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र से गांव में टीम को भेजा गया। चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का इलाज किया। 15 मरीज बुखार के मिले। इनके रक्त की जांच को सैंपल लिए गए। इसके अलावा , 4 मरीज त्वचा रोग के, के 17 मरीज़ अन्य बीमारियों के पाए गए। ग्रामीणें को डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया। गांव में दवा का छिड़काव किया गया। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि अशोकपुर में बुखार की सूचना पर चिकित्सकों की टीम को भेजा गया।मरीजों को आवश्यक दवा दी गई।