मैनपुरी। शहर के कुसमरा रोड स्थित अशोक पुष्प हॉस्पिटल संचालक द्वारा नोटिस का जवाब न दिए जाने पर अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। अस्पताल में दो अगस्त को प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई थी। मामले में उप मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर निवासी मोहित कुमार की 22 वर्षीय पत्नी नेहा को दो अगस्त की रात प्रसव के दौरान कुसमरा रोड स्थित अशोक पुष्प हॉस्पिटल पर मौत हो गई थी। मामले की जानकारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को हुई तो उन्होंने सीएमओ को तत्काल संबंधित अस्पताल का पंजीकरण निरस्त करने के निर्देश दिए थे। डिप्टी सीएम का पत्र जारी होने के बाद सीएमओ ने अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिन में मामले में जवाब मांगा था। जवाब न मिलने पर सीएमओ ने सोमवार को अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया। सीएमओ ने बताया कि तीन दिन का समय दिया गया था। अस्पताल संचालक ने कोई जवाब नहीं दिया। आगे की कार्रवाई जारी है।

कुरावली के दो अस्पतालों पर भी लटकी तलवार

कुरावली में संचालित श्री बालाजी हॉस्पिटल पर भी पांच अगस्त की रात प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई थी। सीएमओ ने छह अगस्त को कुरावली पहुंचकर निरीक्षण किया तो श्री बालाजी हॉस्पिटल का बोर्ड गायब था। संबंधित मकान में ताला लटक रहा था। श्री बालाजी हॉस्पिटल के संचालक को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं सीएमओ ने छह अगस्त को ही कुरावली में संचालित रॉयल हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया था। यहां पंजीकृत डॉक्टर नहीं मिले थे। रॉयल अस्पताल के संचालक को भी नोटिस जारी किया गया है। लेकिन दो दिन बाद भी जवाब नहीं दिया गया है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग इनके पंजीकरण भी निरस्त कर सकता है।

अशोक पुष्प हॉस्पिटल कुसमरा रोड के संचालक द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके चलते हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। कुरावली के दो अस्पतालों को भी नोटिस जारी किए गए हैं अभी तक जवाब नहीं मिला है। उन पर भी जल्द कार्रवाई होगी। -डॉ.आरसी गुप्ता, सीएमओ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *