आगरा के आईएसबीटी पर सोमवार को एटा की बस में पार्सल मिलने से अफरातफरी मच गई थी। पुलिस को बम की सूचना दी गई थी। बाद में उसमें कोल्ड अनार निकले थे। इनको पुलिस ने कब्जे में लिया था। मामले में बस चालक और परिचालक की लापरवाही पर रोडवेज ने कार्रवाई की। दोनों को सेवा से हटा दिया गया है। नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। इसके बावजूद बसों में पार्सल लाए जा रहे हैं। इन पर अधिकारियों का कोई अंकुश नहीं है।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि 30 नवंबर को अनुबंधित बस संख्या यूपी-80 एचटी 2743 निकली थी। एक दिसंबर को डिपो में जमा हुई थी। जिस पर अनुबंध चालक अजय कुमार एवं नियमित परिचालक अंकित सागर कार्यरत थे। बस में पार्सल रखा हुआ था। आशंका है कि वह किसी लालच में पार्सल लेकर आए थे। लापरवाही पर चालक और परिचालक को संचालन से विरत कर दिया गया है। कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
जवाब के आधार पर आगे की अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। आगे से इस तरह की घटना ना हो उसके लिए सभी बस स्टेशन प्रभारी को दिशा निर्देश दे दिए हैं। चालक और परिचालकों भी बताया गया है। अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धड़ल्ले से बसों में आ रहे पार्सल, अधिकारी कर रहे खानापूर्ति
आईएसबीटी पर सोमवार को ही पार्सल मिलने से अफरातफरी मच गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने भी दिशा निर्देश जारी किए। इसके बावजूद मंगलवार को बसों में धड़ल्ले से पार्सल रखे जा रहे थे। अधिकारियों का आदेश सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह गया। बस स्टेशन पर कार्य करने वाले निजी कुली इन पार्सलों को बसों से उतारने के साथ लोगों को देने का कार्य कर रहे थे। इस पर किसी की नजर नहीं थी, जबकि स्टेशन पर अधिकारी भी तैनात रहते हैं।
सवारी के साथ ही कोई सामान ले जाया जा सकता है। अगर कोई पार्सल के रूप में सामान भेजता है तो इसकी अनुमति नहीं है। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है। आईएसबीटी के गेट के पास ही पार्सल रख दिए जाते हैं।
