अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा (पूरक/सप्लीमेंट्री) की प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह 15 से 19 दिसंबर तक परीक्षा अवधि के दौरान क्रियाशील रहेगा। संचालन के लिए संस्थान के कर्मचारियों को दो टीमों में नामित किया गया है।
टीम-ए में कार्यदेशक कमल चंद्र, सनत कुमार, अनुदेशक रजनीश कुमार और कनिष्ठ सहायक अशु सिंह और टीम-बी में कार्यदेशक चंद्रभान सिंह, ओमदत्त, अनुदेशक देव सहाय और वरिष्ठ सहायक जगदीश सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्राचार्य मान सिंह भारती का कहना है कि जमा करते समय सभी अभिलेख का मिलान अनिवार्य रूप से करें। परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार जॉब की संख्या समान होनी चाहिए। परीक्षा समाप्ति के बाद समस्त अभिलेख उसी दिन जमा कराने हैं।
इसके अलावा प्रशिक्षण प्रभारी को एससीवीटी और एसआईडीएच पोर्टल पर राजकीय एवं निजी संस्थानों के परीक्षार्थियों से संबंधित परीक्षा अभिलेखों का सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
