कासगंज। सोमवार की देर सांय आईटीसी कंपनी के कर्मी माल की बिक्री करके वापस कासगंज आ रहे थे तभी तबाइक सवार तीन अज्ञ लुटेरों ने उन्हें लूट का शिकार बना डाला।लुटेरों ने कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए 6 लाख की नगदी का बैग लूट लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।आईटीसी कंपनी की एजेंसी का संचालन करने वाले मुकेश बंसल के यहां कार्यरत कर्मी अभिषेक एवं गोविंद आईटीसी कंपनी के माल की बिक्री करने सोरों जी गए थे। वह माल की बिक्री करने और भुगतान प्राप्त करने के बाद लोडर ई रिक्शा से वापस कासगंज लौट रहे थे। तभी सोमवार देर सायं करीब 7:00 बजे बाइक सवार तीनलुटेरों ने ई रिक्शा के आगे बाइक लगा दी। ई रिक्शा रुकने पर कर्मियों के साथ लुटेरों ने मारपीट की और नगदी का बैग लूट लिया। कारोबारी मुकेश बंसल ने बताया की माल की बिक्री करने के बाद दोनों वापस लौट रहे थे। तभी आरटीओ ऑफिस से कुछ आगे बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए तहरीर दी गई है ।
वर्जन -लूट की घटना के संबंध में सूचना मिली है। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है जांच पड़ताल से बारदात के बारे में स्पष्ट होगा।कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। सौरभ दीक्षित पुलिस अधीक्षक
रिपोर्ट एवं संपादन अजय झंवर