संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 06 Sep 2023 11:25 PM IST
कासगंज। सोरोंजी मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के समीप आईटीसी कर्मियों से लूटपाट की घटना हुई। पुलिस ने पर्दाफाश कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में लूटपाट की धाराओं में दर्ज रिपोर्ट को पुलिस ने डकैती की धाराओं में तब्दील करने की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने सोरोंजी के थाना प्रभारी को सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।
सोरोंजी मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के समीप आईटीसी कर्मियों को 4 सितंबर की देर शाम तमंचे के बल पर ई-रिक्शा चालक की साजिश से 5 लाख की नकदी बदमाशों ने लूटी थी। मामले में आईटीसी कारोबारी हर्ष बंसल ने लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी कमल सिंह निवासी प्रहलादपुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपियों से पुलिस ने 4.90 लाख की नकदी भी बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शीर्घ चार्जशीट दाखिल करने को सोरोंजी के थाना प्रभारी डीके त्यागी को निर्देशित किया है। इसके बाद गैंगस्टर की कारवाई के लिए भी निर्देशित किया है।