कासगंज। आईटीसी कर्मियों के साथ हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। गिरफ्त में आए लुटेरे से पूछताछ के आधार पर 6 अन्य लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है जो इस घटना में शामिल थे। पुलिस पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि आईटीसी कंपनी का ई रिक्शा चालक कर्मी घटना का सूत्रधार रहा। पुलिस ने लुटेरों के पास से 4.90 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। जबकि आरोपी के पास से तीन तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं।

सोमवार की देर सायं आईटीसी कंपनी की एजेंसी के संचालक मुकेश बंसल और हर्शल बंसल के यहां कार्यरत कर्मी अभिषेक एवं गोविंद माल की बिक्री करके सोरोंजी से तकादा वसूल करके ला रहे थे। करीब 6 लाख रुपये की नकदी भरा बैग तीन बाइक सवार लूट ले गए। लूट की घटना के बाद से पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने दोनों कर्मियों से पूछताछ की। उसके बाद लुटेरों को दबोचने के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हुईं। तड़के 4 बजे पुलिस की मुठभेड़ हुई। गंगागढ़ इलाके में हुई मुठभेड़ में एक लुटेरे कमल सिंह निवासी प्रह्लादपुर सोरोंजी को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से एक लाख रुपये की नकदी, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की। पुलिस ने घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज कराया। जब लुटेरे से पूछताछ की गई तो पूरा घटनाक्रम सामने आया। कमल सिंह ने बताया कि कंपनी का एक कर्मी रिक्शा चालक अभिषेक निवासी आवास विकास भी उनसे मिला हुआ था। उसकी सूचना पर ही इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। उसने अभिषेक के अलावा 5 अन्य लुटेरों बदमाशों के नाम बताए। जिसमें दीपक, अनुज, अंकित निवासी प्रह्लादपुर, विकास निवासी आवास विकास कॉलोनी एवं अंशुल निवासी गंगागढ़ के नाम बताए। पुलिस ने सूचना एकत्रित करके सोरोंजी थाना पुलिस के अलावा एसओजी व अन्य पुलिसकर्मियों की टीमें भी सभी लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगाईं। जिसमें सूत्रधार अभिषेक सहित 5 अन्य लुटेरे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। इनके पास से पुलिस ने 3 लाख 90 हजार रुपये की नकदी, 2 तमंचा व कारतूस बरामद किए।

एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सभी लुटेरों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

अभिषेक ने फोन करके दे दी थी सूचना

कासगंज। एसपी ने बताया कि आईटीसी एजेंसी के संचालक के यहां कार्यरत कर्मी अभिषेक लुटेरों से मिला हुआ था। वह जब सोरोंजी से माल बिक्री कर रुपये लेकर चला तो लुटेरों को फोन से सूचना दे दी थी। तभी लुटेरों ने आरटीओ ऑफिस के पास वारदात को अंजाम दिया और बदमाशों ने करुआ देव चौराहे पर जाकर लूटी हुई रकम का बंटवारा किया।

– लूट की घटना में करीब 5 लाख रुपये लुटे थे। पुलिस ने नकदी की बरामदगी कर ली है। कुल 7 लुटेरे और बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से नकदी के अलावा 3 तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। सौरभ दीक्षित एसपी।

डीआईजी ने पुलिस टीम के लिए 50 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की

डीआईजी शलभ माथुर ने लूट की घटना का अनावरण करने वाली टीम के लिए 50 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी एवं एसओजी के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भारतीय एवं पूरी पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *