आगरा कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
झंडारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
आगरा। आगरा कॉलेज में मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन कुंवर जयपाल सिंह चौहान एवं प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व कैप्टन अमित अग्रवाल, कैप्टन रीता निगम एवं नितेश शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी आर्मी विंग, एयर विंग व गर्ल्स विंग कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र सलामी दी।
इस अवसर पर संगीत विभाग, एनसीसी, एनएसएस व रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी। समारोह के दौरान प्रो आरके श्रीवास्तव, प्रो मनोज रावत, प्रो केपी तिवारी, प्रो आनंद पांडे, प्रो बीके शर्मा,डॉ संध्या मान आदि उपस्थित रहे।