संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 08 Aug 2023 11:28 PM IST
कासगंज। आजमगढ़ में छात्रा के आत्महत्या कर लेने पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की गिरफ्तारी से जिले में आक्रोश है। जिले के बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई से जुड़े निजी स्कूल बंद रहे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाचार्य व शिक्षक के साथ न्याय की मांग की। साथ ही 12 अगस्त से अनिश्चितकालीन स्कूल बंद करने की चेेतावनी दी।
एनआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक डॉ विवेक कुमार राजपूत ने कहा कि आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स एकेडमी में छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में विद्यालय की प्रधानाचार्या व कक्षा अध्यापक को पुलिस ने बिना जांच किए जेल भेज दिया। इस कदम को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। मोबाइल न देना अभिभावकों की जिम्मेदारी है और कोई विद्यार्थी विद्यालय में मोबाइल लेकर आता है और पकड़े जाने में एक शिक्षक को उसकी आत्महत्या का जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है। छात्रा और शिक्षक दोनों को ही पूर्ण न्याय मिले। शासन अगर 11 अगस्त 2023 तक कोई संतोषजनक निर्णय नहीं लेता है तो सभी सीबीएससी प्राइवेट विद्यालय 12 अगस्त से अनिश्चितकालीन बंद कर दिए जाएंगे। ज्ञापन देने से पूर्व श्रेया तिवारी के छवि चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और मौन भी रखा गया। इस दौरान एनआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य एसपी राजपूत, माया देवी पब्लिक एकेडमी के शिवकुमार पाठक, एसबीडी पब्लिक स्कूल के विनोद गुप्ता, एसजेएस पब्लिक स्कूल के एमके वशिष्ठ, एमआर. जयपुरिया स्कूल के सुभाष, दयानंद पब्लिक स्कूल सिढ़पुरा के जवाहर सिंह, महताब राय विद्यालय के अनूप गुप्ता, शैंमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक पब्लिक स्कूल के देवेंद्र पाल, एमएस इंटरनेशनल स्कूल की अल्का रानी आदि मौजूद रहे।