सहावर। क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में एक आढ़त दुकानदार से तमंचे के बल पर दो लाख रुपये की लूट कर ली गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।क्षेत्र के गांव चंदवा निवासी शिवम की गांव में ही आढ़त की दुकान है। वह बैंक से रुपया निकालने के लिए सोमवार की दोपहर सहावर कस्बा पहुंचा। वह बैंक से रुपये निकालकर दुकान पर जा रहा था। ग्राम मोहम्मदपुर के निकट भम्बा नगला पर अज्ञात लोगों ने तमंचे के बल पर उससे 2 लाख रुपये की लूट कर ली। उसने चीखपुकार की तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घटना की जानकारी शिवम ने पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी और सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।
थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि आढ़त दुकानदार से लूट की घटना की जानकारी हुई है। अभी पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।