
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में इनर रिंग रोड स्थित एत्मादपुर मदरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 140 करोड़ रुपये से विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर बनेगा। 7.4418 हेक्टेयर में आकार लेने वाले इस कन्वेंशन सेंटर की डीपीआर के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। बुधवार को लखनऊ में अपर मुख्य सचिव शहरी आवास नितिन रमेश गोकर्ण के समक्ष एडीए ने प्रजेंटेशन दिया।
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि एत्मादपुर मदरा में 7.4418 हेक्टेयर भूमि पर एडीए भूमि अर्जन कर चुका है। कन्वेंशन सेंटर की डीपीआर के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसकी स्वीकृति मिल गई है। अब इसे तैयार करने की कार्ययोजना पर काम होगा।
यह भी पढ़ेंः- Agra News: घर से कोचिंग को निकला कपड़ा व्यापारी का बेटा लापता, आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
कन्वेंशन सेंटर के लिए भव्य प्रवेश द्वार बनाने, खुला स्थान अधिक व अन्य बदलाव के निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिए हैं। निर्देशों के अनुरूप डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर में भव्य ऑडिटोरियम, मीटिंग व कॉन्फ्रेंस हॉल, स्टेज के अलावा होटल भी होंगे। जहां पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।
