संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 03 Sep 2023 11:45 PM IST
करहल। लखनऊ से बिहार ले जाई जा रही गैर प्रांत की शराब का जखीरा रविवार की सुबह थाना पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास से पकड़ा। शराब लाद कर ले जा रहे ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत करीब 15.35 लाख रुपये बताई।गिरफ्तार दो तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
क्षेत्राधिकारी करहल चंद्रकेश सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह को सूचना मिली कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक ट्रैक्टर में गैर प्रांत की शराब लादकर ले जाई जा रही हैं। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस ने ट्रैक्टर को रुकवा लिया और देखा कि उसमें भूसा लदा था। जब भूसा हटाकर देखा गया तो उसके नीचे गैर प्रांत की शराब की कई पेटियां छिपाकर रखी गईं थीं। पुलिस ने ट्रैक्टर पर मौजूद दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम चमन निवासी गांव रिठाक थाना सदर रोहतक हरियाणा और दूसरे ने निक्की निवासी गांव मोही थाना बरौदा सोनी हरियाणा बताया। थाने लाकर पेटियां उतरवाई गईं तो उनकी संख्या 78 थी। पुलिस के अनुसार बरामद गैर प्रांत की शराब की अनुमानित कीमत करीब 15.35 लाख रुपये है। लखनऊ से तस्करी कर शराब बिहार ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
दो गुना से चार गुना मुनाफा
बिहार में शराब बंदी लागू है। जिस कारण से वहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब तस्करी कर ले जाई जाती है। तस्कर यहां शराब बिक्री कर चार गुना तक मुनाफा कमाते हैं। बंदी की वजह से चोरी छिपे शराब की कीमत अधिक मिलती है। इसी के चलते शराब माफिया बिहार तक शराब ले जाने के लिए जोखिम उठाते हैं। एक बार शराब बिहार पहुंची तो फिर पता नहीं चलता।