संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 10 Sep 2023 11:08 PM IST
अमापुर। कस्बा के ग्रामीण इलाकों को बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। एक दर्जन गांव में लगभग 24 घंटे से बिजली की आपूर्ति बंद है। लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। वहीं आटा चक्की, स्पेलर सहित अन्य विद्युत पर आधारित उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग जिलाधिकारी से की है।
क्षेत्र के गांव अभयपुर, अलीगपुर, फकौता, सेविका, नादरमई, नगला गढ़ी, बरसौड़ा, ग्राम जीगन सहित अन्य ग्रामों में शनिवार की दोपहर हुई बारिश के बाद से बिजली गुल हो गई। पिछले 24 घंटे से बिजली की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। ग्रामों में जहां सबमर्सिबल नहीं चलने से पेयजल के लिए दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आटा चक्की, स्पेलर सहित अन्य लघु उद्योग भी प्रभावित हैं। यहां तक लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी परेशान हैं। विद्युत इन्वर्टर आदि भी डिस्चार्ज होने से परेशानी बढ़ी है। लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे दिन में 8 से 10 घंटे बिजली मिलती हैं। उसमें वोल्टेज कम रहते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से विद्युत व्यवस्था में सुधार कराए जाने की मांग की है।
