आगरा के खेरिया एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल में डेनमार्क के पर्यटक क्रिस्टेनसन जेस्पर को रविवार को जांच के दौरान बैग में एसएलआर के कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद मंगलवार को पुलिस ने आयुध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे 14 दिनों की हिरासत मे जेल भेज दिया। उसके पुत्र को पुलिस ने प्राथमिकी में नामजद नहीं किया है।
बंगलूरु में इंटर्नशिप कर रहे बेटे जैकब के साथ डेनमार्क के पर्यटक क्रिस्टेनसन जेस्पर 10 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से घूमने के लिए जयपुर गए थे। वहां से कार में आगरा ताजमहल घूमने आए थे। खेरिया एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान उनके बैग में एसएलआर के तीन जिंदा कारतूस मिले थे।सीआईएसएफ ने पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर थाना शाहगंज पुलिस के सुपुर्द किया था। सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में क्रिस्टेनसन ने खुद के शिकारी हाेने और हथियार का लाइसेंस होने की जानकारी दी थी। कारतूस के गलती से बैग में रखे होने के बारे में बताया था।
पुलिस ने पूछताछ के बाद बेटे जैकब को छोड़ दिया। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कर पर्यटक को मंगलवार को मेडिकल करवा कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।