संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 29 Sep 2023 11:14 PM IST

कासगंज। जिलाधिकारी सुधा वर्मा की ने कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक की। जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए चलाए जा रहे अभियान एवं प्रयासों आदि में जनपद की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संचारी रागों पर नियत्रंण की दिशा में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को ग्रामीण स्तर पर ग्रास रूट लेवल पर कार्य करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएमओ डाॅ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 3 से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सबंधित विभागों की समन्वयता के साथ संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम एवं दस्तक अभियान व जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दिमागी बुखार रोगियों को चिन्हित करना एवं उनको तेज बुखार होने पर एंबुलेंस द्वारा नजदीकी सीएचसी एवं पीएचसी पर भेजने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम दस्तक देगी। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *