Bike rider friends killed in car collision in Agra

Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में कैलाश मेला देखकर घर वापस लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों को सिकंदरा थाना क्षेत्र के हाईवे पर सोमवार रात 9 बजे सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप ये घायल हो गए। चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश में जुटी है।

रुनकता निवासी निवासी राजू (35) और उसका दोस्त नरेश (40) एक साथ जूते की फैक्टरी में काम करते थे। सोमवार को शाम को करीब 5 बजे दोनों दोस्त बाइक से कैलाश मेला देखने के लिए गए। मेला देखने के बाद रात करीब 8 बजे वहां से निकले। पुलिस ने मेले की वजह से डायवर्जन किया था।

यह भी पढ़ेंः- पेचकस से गोदकर दोस्त की हत्या: घर से बुलाकर ले गए, गले, सिर व पेट पर किए ताबड़तोड़ वार; दृश्य देख कांप गए लोग

रास्ते में हाईवे के डायवर्जन रूट पर आस्था सिटी के सामने रुनकता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए कि निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आंनद शाही ने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया। कार को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *