संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 10 Aug 2023 11:38 PM IST
कासगंज। भारतीय हलधर किसान यूनियन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं किसानों से अभद्रता एवं दुर्व्यवहार को बर्दास्त नहीं करने की बात कही गईं।
युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहा कि सोराेंजी के थाना प्रभारी के द्वारा थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों से दुर्व्यवहार किया जाता है। उनके साथ अभद्रता की जाती है। जिससे किसानों में रोष हैं। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। वहीं कार्यवाही न होने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी। इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष विनय राजपूत, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रतन वर्मा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत वर्मा, प्रदेश सचिव मीना यादव आदि मौजूद रहीं।