खराब प्रगति पर पांच अधिकारियों को चेतावनी

डीएम ने राजस्व कार्यों की समीक्षा कर नाराजगी जताई

संवाद न्यूज एजेंसी

मैनपुरी। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने कर-करेत्तर, राजस्व कार्यों की समीक्षा की। एआईजी स्टांप, खनन निरीक्षक, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, आरसी की वसूली की प्रगति खराब होने पर तहसीलदार घिरोर को चेतावनी दी। कहा कि राजस्व वसूली लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करें। शत प्रतिशत वसूली नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों को गोशालाओं में भेजने, आश्रय स्थलों के रखरखाव में रूचि नहीं ली जा रही है। 15 सितंबर तक छुट्टा गोवंशों को गोशालाओं में भेजने की कार्रवाई करें। 15 सितंबर के बाद संबंधित एसडीएम के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करके प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। संबंंधित अधिशासी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।

उन्होंंने कहा कि कान्हा गोशाला प्रबंधन समिति का गठन एक सप्ताह में कराएं। एसडीएम अपने क्षेत्र में पांच पांच अस्थायी गो आश्रय स्थल निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर खंड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। अधिशासी अधिकारी पशुओं को छोडने पर जुर्माने का निर्धारण करें।

मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र, उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, अंजली सिंह, गोपाल शर्मा, योगेंद्र कुमार, अवनीश कुमार, राजस्व अधिकारी आरएन वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सैयद सानिया सोनम एजाज, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *