संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 18 Aug 2023 11:18 PM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला अपने खेत में चारा काटने के लिए गई हुई थी। गांव के ही एक आरोपी ने महिला के खेत में पहुंचकर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया। ढोलना क्षेत्र के एक गांव में 2 अगस्त को महिला मवेशियों के लिए खेत से चारा काटने गई थी। तभी गांव के ही रामवीर ने महिला को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता ने परिजन के साथ पहुंचकर महिला थाने में शिकायत की। ढोलना थान प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने बताया कि कासगंज में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।