आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव खेरडाडा मे सोमवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान फायरिंग होने की भी सूचना है। इस झगड़े में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां से डॉक्टरों ने सभी घायलों क़ो हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव खेरडाडा में सोमवार की सुबह ज़मीन के विवाद को लेकर मुकेश पक्ष और पर पप्पू पक्ष मे झगड़ा हो गया। पप्पू पक्ष ने मुकेश पक्ष के घर पर हमला बोल दिया जिसमें दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे चले। बताया गया है कि इस दौरान फायरिंग हुई। प्रथम पक्ष से रामसेवक सोमवती चिंटू धनवंती और दूसरे पक्ष से पप्पू घायल घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने घायलों क़ो हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी का कहना है जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। वहीं पुलिस ने फायरिंग होने की जानकारी पर कहा कि गोलियां नहीं चली हैं।