संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 07 Oct 2023 11:50 PM IST
कासगंज। सहकारी समिति पर उर्वरक वितरण के कार्य में अनियमितता एवं उर्वरक बिक्री के 1.68 लाख रुपये गबन किए जाने के मामले में आरोपी सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सहायक विकास अधिकारी की तहरीर के आधार पर केस दर्ज हुआ है। तहरीर में समिति के सचिव यतेंद्र कुमार निवासी दुर्गा कॉलोनी पर आरोप है कि उन्होंने 341750 का उर्वरक स्टॉक का गबन कर लिया, गबन की जानकारी छिपाने के उद्देश्य से उन्होंने अभिलेख भी गायब कर दिए जो अभी तक नहीं मिले। आरोपी सचिव को विभाग की तरफ से नोटिस जारी की गई। इसमें धनराशि जमा करने को कहा गया। इसके बाद सचिव ने 1.72 लाख रुपये की धनराशि जमा की, लेकिन 1.68 लाख रुपये की धनराशि जमा नहीं की। यह धनराशि जमा न होने पर एवं अभिलेख गायब करने के आरोपों में सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गई है।