कासगंज। जिले की गर्भवती महिलाओं को अब अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी होगी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महिलाओं को जिले के 3 निजी केंद्रों पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सरकारी अस्पतालों पर पंजीकरण कराने के बाद ई-वाउचर उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जनपद में प्रत्येक माह की 1, 9, 16 एवं 24 तारीख को संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासगंज, सोरोंजी, सहावर, गंजडुंडवारा एवं पटियाली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमांपुर, सिढ़पुरा, विडला एवं पवसरा पर प्रसव पूर्व जांच की सुविधा है। इन केंद्राें पर आने वाली महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता है। भीड़ से इन्हें काफी दिक्कत होती है। पीपीपी मॉडल पर शुरू इस सुविधा के तहत निजी केंद्रों पर जांच कराने वाली महिलाओं को ‘ई-रुपी’ बार कोड दिया जाएगा। जांच केंद्र संचालक की ओर से बार कोड स्कैन करने के बाद महिलाओं को यह सुविधा आशा हाॅस्पिटल, रेलवे रोड, कासगंज, अल्ट्रासाउंड सेंटर सहावर, एवं जेआरके अल्ट्रासाउंड सेंटर गंजडुंडवारा पर निशुल्क मिलेगी।
क्या है ई-रुपी वाउचर
ई-रुपी वाउचर क्यूआर कोड है। इसे स्कैन करते ही पैसे एक से दूसरे अकाउंट में पहुंच जाते हैं। यह प्रीपेड वाउचर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। लाभार्थी के मोबाइल पर यह बार कोड प्रदान किया जाएगा।
गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण कराने के बाद यह सुविधा मिलेगी। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड प्राप्त होगा। इसी क्यूआर कोड के माध्यम से गर्भवती महिलाएं पंजीकरण तिथि के एक माह अंदर अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी- डाॅ. राजीव अग्रवाल,सीएमओ