संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Aug 2023 12:15 AM IST
भोगांव। आलीपुर खेड़ा निवासी पिंकी की मौत सामान्य नहीं थी बल्कि गला दबाकर हत्या की गई थी। पति नोएडा से शव लेकर गांव आ गया था। परिजन की मांग पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो हत्या का मामला सामने आए। परिजन नोएडा रिपोर्ट दर्ज कराने गए हैं।
थाना क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा निवासी रामजी शर्मा नोएडा के सेक्टर थाना 53 गिजोड में पत्नी पिंकी के साथ रह रहा था। पिंकी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद शव लेकर गांव आ गया था। मायके पक्ष के लोगों ने पीट कर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट बताती है कि पिंकी की मौत सामान्य नहीं है। उसकी गला घोंट कर हत्या की गई है। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल नोएडा का है। इसलिए एफआईआर भी वहीं पर दर्ज होनी चाहिए। मृतका भाई रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नोएडा गया है।