संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 13 Sep 2023 11:14 PM IST

कासगंज। अमांपुर रोड गल्ला मंडी में संचालित निरंजन लाल आढ़ती की दुकान में चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर नकदी और लैपटॉप चोरी कर लिए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

चोरी की यह वारदात गल्ला मंडी की दुकान संख्या 2031 पर मैसर्स निरंजन लाल आढ़ती की फर्म पर हुई। फर्म स्वामी योगेश गुप्ता ने बताया कि चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद अलमारी के ताले तोड़े और बॉक्स में रखी 40-50 हजार रुपये की नकदी व लैपटॉप आदि चोर चुरा ले गए। उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले के खुलासे की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *