गंजडुंडवारा। ग्राम गनेशपुर में चोरों ने तीन घरों में धावा बोला। उन्होंने गृहस्वामियों को कमरों में बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों घरों से लाखों रुपये की नकदी, आभूषण आदि चोरी कर ले गए। पुलिस को अभी एक मामले में तहरीर मिली है। पुलिस चोरी की मामलों की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, चोरों ने शहजाद पुत्र अलीहसन के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गृहस्वामी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के कमरों के दरवाजे बंद कर दिए। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर उनके घर से सेफ मे रखे लगभग 1.20 लाख रुपये की नकदी के अलावा लाखाें रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरों ने रवेंद्र पुत्र लालाराम के मकान से 10 हजार नगद व डेढ़ लाख के आभूषण चोरी कर लिए। वहीं शाहरुख पुत्र शहजाद हुसैन के घर में घुसकर चोरों ने कमरों के दरवाजे बंद कर दिए। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोर घर से लगभग 40 हजार मूल्य के आभूषण आदि चोरी कर ले गए। परिजनों को जब चोरी की वारदात का पता चला तो शोर शराबा किया। इसके बाद लोगों ने उनके घर के दरवाजे खोले। तीन मकानों में हुई चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई। दिन निकलने पर पुलिस को चोरी की वारदात की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी शाहरुख के घर में हुई चोरी की तहरीर मिली है। अन्य चोरी की वारदातों की तहरीर नहीं मिली है।

चोरी की घटना की पुलिस जांच कर रही है। अभी कितना माल चोरी गया है इस विंदु पर भी जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें लगाई गई हैँ। जल्द ही तीनों चोरी की वारदाताें का पुलिस खुलासा करेगी- सौरभ दीक्षित, एसपी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *