संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 06 Oct 2023 11:25 PM IST

गंजडुंडवारा। सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम जधई में गृृह क्लेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने के बाद मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेरी। पुलिस की माने तो अभी भी युवक के मौत के मामले में जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार किया जा रहा। युंवक मोहित पंडित छह साल से जधई गांव में पत्नी किरण के साथ रह रहा था। जबकि उसके पिता, रामनरेश दीक्षित, मां और भाई गंजडुंडवारा के वनखंडी काॅलोनी में रहते हैं। मोहित ने बृहस्पतिवार की शाम को फांसी लगा कर आत्महत्या किया। इस घटना की जानकारी जब उसके पिता, भाई आदि को हुई तो वे सभी भागकर तुरंत मौके पर पहुंचे। बताया जाता है परिवार के सदस्य युवक को फंदे से उतारकर उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृत युवक एक बच्ची का पिता था, बेटी की उम्र छह वर्ष है। युवक के आत्महत्या करने से बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। एसओ सिकंदरपुर वैश्य राजीव यादव ने बताया कि युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *