संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 09 Aug 2023 11:39 PM IST
कासगंज। कासगंज-सोरोंजी मार्ग पर मामो स्थित एक गेस्ट हाऊस में आएं दिन युवक- युवतियों के जमावड़े से परेशान लोगों ने हंगामा खड़ा कर गेस्ट हाउस को घेरकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह जोड़ों को बाहर निकालकर थाने ले गई। जहां बाद में उनके परिजन को बुलाकर छोड़ दिया। गेस्ट हाउस संचालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लोगों ने बताया कि गेस्ट हाउस में लंबे समय से युवक – युवतियों का जमावड़ा लगता है। गलत धंधा यहां चुपके से संचालित किया जा रहा है। बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और अनैतिक कार्य का विरोध करने लगे। सोशल मीडिया पर जैसे ही ग्रामीणों के घेराव करने का वीडियो वायरल हुआ वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने होटल में छापा मारकर सभी को ग्रामीणों के विरोध के बीच निकालकर महिला थाने ले गई। किसी की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली। ऐसी स्थिति में पुलिस ने चेतावनी के साथ सभी को रिहा कर दिया। एसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि युवक – युवती अपनी मर्जी से गेस्ट हाऊस में आए थे। उनके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। किसी ने तहरीर नहीं दी है। इस आधार पर पुलिस ने चेतावनी देकर युवक – युवतियों को उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया है।