संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 22 Sep 2023 12:24 AM IST
कासगंज। उपजिलाधिकारी सदर संजीव कुमार ने गल्ला मंडी स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं सामने आई। उन्होंने गंदगी और बारिश का पानी भरे होेने पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही गोवंशीय पशुओं को लंपी वायरस के खतरे से बचाने के लिए टीकाकरण कराने के निर्देश दिए
उपजिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान गोशाला में पिछले दिनों हुई बारिश का पानी भरा हुआ मिला, इसके अलावा गोशाला में गंदगी भी पाई गई। वहीं गोवंशीय पशुओं को निर्धारित स्थल पर चारा न खिलाकर अन्य स्थल पर चारे पानी की व्यवस्था मिली, जिससे पशुओं को दिक्कतें होते पाई गई। इस पर नाराजगी जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि इस समय लंपी वायरस का खतरा बना हुआ है। इसलिए गोशाला में जितने भी गोवंशीय पशु हैं उन सभी का टीकाकरण कराया जाए, जिससे पशुओं में बीमारी न फैल सके। उन्होंने कहा कि गोशाला की अच्छी तरह से सफाई कराई जाए, जो पानी भरा हुआ है उसकी निकासी कराई जाए, जिससे पशुओं में बीमारी न फैल सके। पशुओं के चारे पानी के उचित प्रबंध रखे जाएं।