संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 19 Aug 2023 11:32 PM IST
कासगंज। हरियाली तीज पर्व शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुहागिनें अपने साजन के लिए सोलह शृंगार में सजीं। उन्होंने गौरा-गौरी की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशियों के लिए मनौतियां मांगीं। सुहागिनों ने परंपरा के अनुसार बायना देकर आशीष प्राप्त किया।
हरियाली तीज पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। घरों में सुबह से ही पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गईं। घरों की साफ-सफाई के बाद पकवान बनाने का दौर शुरू हो गया। महिलाओं ने तरह-तरह के पकवान तैयार किए। इसके बाद महिलाओं ने बाजार से एक दिन पूर्व खरीदे गए शृंगार के सामन से अपने को सजा संवार कर तैयार किया। हरी रंग की साड़ी व उसके साथ ही मैच के अन्य परिधान आदि पहनकर अपने को सोलह शृंगार में सजाया। इसके बाद मिट्टी के गौरी-गौरा बनाकर विधि विधानपूर्वक चौक पर विराजमान कराकर पूजन किया। मान्यता है कि तीज पर गौरी की पूजा करने से माता पार्वती दांपत्य जीवन को खुशियों से भर देती हैं। इसी के चलते सुहागिन महिलाओं ने पूजा अर्चना के बाद मनौतियां मांगीं। साथ ही पति की लंबी आयु के लिए उपवास भी रखा।