बेवर। कस्बे से गुजर रहे ग्वालियर बरेली हाईवे के चौड़ीकरण के काम में रविवार को बेवर क्षेत्र के फर्रुखाबाद रोड स्थित नगला बदन के ग्रामीणों ने हाईवे के नाले के निर्माण को रुकवा दिया। प्रदर्शन करके समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के चौड़ीकरण से मकानों के हद में आने से उनके टूटने की आशंका है। कंपनी द्वारा सर्वे के दौरान दोनों तरफ चौड़ीकरण के लिए जगह चिह्नित नहीं की गई है। रोड की पश्चिम दिशा की पट्टी की तरफ ज्यादा जगह इस्तेमाल की जा रही है। इससे पश्चिम दिशा की पट्टी की तरफ रहने वाले मकान टूटने की हद में आ गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि मौजूदा सड़क के दोनों तरफ बराबर सड़क डाली जाए, जिससे मकान टूटने से बच जाएं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके समस्या का समाधान कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में सौरभ शुक्ला, आदित्य शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, अनिल चौहान, महेश यादव, सर्वेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, राजेश सिंह, ओमकार यादव मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *