son of Textile trader missing who went for coaching in Agra

Agra News: लापता ऋषभ अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा में बुधवार शाम को कपड़ा व्यापारी का 16 वर्षीय बेटा लापता हो गया। वह घर से कोचिंग के लिए निकला था, उसके बाद नहीं लौटा। परिजन ने तलाश की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। लापता किशोर के दादा टीएन अग्रवाल आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं। बेटे के लापता होने से परिजन का हाल बेहाल हैं।

मामला कमला नगर थाना क्षेत्र के कावेरी कुंज की है। यहां के रहने वाले मनोज अग्रवाल का बेटा ऋषभ सेंट पीटर्स कॉलेज में 11वीं का छात्र है। बुधवार शाम सात बजे स्कूटी लेकर घर से निकला था। रात 8:30 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजन को चिंता हुई। कोचिंग सी ब्लॉक में तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर है। जब वो वहां पहुंचे तो टीचर ने बताया कि ऋषभ कोचिंग नहीं आया है। उसके दोस्तों ने भी अनभिज्ञता जताई।

यह भी पढ़ेंः- शोहदों का दुस्साहस: घर के बाहर खड़ी युवतियों से की गंदी हरकत, विरोध पर जमकर पीटा; बचाने आए भाई की हालत नाजुक

कॉलोनी में कई जगह देखा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इस पर थाना कमला नगर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। ऋषभ घर से निकलता हुआ नजर आ रहा है। दादा टीएन अग्रवाल ने बताया कि पौत्र की तलाश में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया गया है। वह मोबाइल घर पर छोड़ गया है। पौत्र के नहीं मिलने से सभी लोग परेशान हैं। वहीं थाना कमला नगर के प्रभारी विपिन गौतम का कहना है कि रेलवे और बस स्टैंड पर तलाश की गई है। मगर, कोई सुराग नहीं लग सका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *