संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 29 Aug 2023 11:29 PM IST

कासगंज। मथुरा से कासगंज आ रही ट्रेन में सेल्फी ले रहा युवक नदरई के समीप ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

वीरेश (24) निवासी नीभापुर बिलग्राम जनपद हरदोई गुजरात की ट्रेन से गिर जाने मे मौत हो गई। वह जामनगर में मजदूरी करता था। मंगलवार को वह ट्रेन से अपने गांव जा रहा था। नदरई के समीप पहुंचने पर वह ट्रेन के गेट पर आकर सेल्फी लेने लगा। अचानक पैर फिसल जाने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन से गिरते ही युवक ने दम तोड़ दिया। रेलवे लाइन के किनारे जब लोगों ने शव को देखा तो जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को शिनाख्त में मृतक की जेब से जामनगर से कन्नौज जाने का टिकट एवं आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। सूचना गांव नीभापुर के प्रधान को दी गई। प्रधान ने पुलिस को बताया कि वीरेश के साथ आ रहे साथियों ने जानकारी दी है कि वह सेल्फी लेते ट्रेन से गिर गया है।

कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम को भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *