संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Sep 2023 11:05 PM IST
कासगंज। फर्रुखाबाद से कासगंज आ रही ट्रेन संख्या 15039 में यात्रा कर रहे युवक ने अचानक मां से कहासुनी होने के बाद चलती ट्रेन से कूदकर जान देने की कोशिश की। इस हादसे में युवक की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
यह घटना बृहस्पतिवार रात हुई। जैसे ही फर्रुखाबाद से कासगंज की ओर आ रही ट्रेन जंक्शन के आउटर सिग्नल के पास पहुंची। तभी युवक जयप्रकाश (26) निवासी अरवल जनपद हरदोई ट्रेन से कूद गया। युवक अपने माता – पिता के साथ कायमगंज से ट्रेन में चढ़ा था और उन्हें मथुरा जाना था। युवक के छलांग लगाने के बाद ही परिजन व कोच में यात्रा कर रहे लोगों ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकने के बाद परिजन व कोच में यात्रा कर रहे यात्री युवक की ओर दौड़े। युवक के सिर व शरीर पर काफी चोट थी। आरपीएफ पोस्ट की एस्कॉर्ट पार्टी के एएसआई राजकरण मिश्र मौके पर पहुंचे। तब पूरे मामले की जानकारी हुई। बताया गया कि युवक शराब के नशे में था। उसका अपनी मां संगीता से कुछ विवाद हो गया था। जिसके चलते वह गुस्से में ट्रेन से कूद गया।