आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सेमरा में बुधवार सुबह एक ई-बाइक में अचानक जोरदार विस्फोट हो जाने से अफरा तफरी मच गई। विस्फोट के तुरंत बाद ई-बाइक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि समय रहते परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल आए।
पीड़ित ई-बाइक मालिक चरण सिंह परमार और हरिमोहन सिंह परमार ने बताया कि उन्होंने करीब छह माह पूर्व ई-बाइक खरीदी थी। बीती रात ई-बाइक को चार्जिंग पर लगाया था। चार्जिंग के बाद ई-बाइक को घर के अंदर कमरे में खड़ा कर दिया। सुबह ई-बाइक को स्टार्ट किया, तो तेज धमाके आवाज के साथ ई-बाइक में आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की चपेट में आकर घर में रखे जरूरी कागजात, कपड़े, टीवी, फ्रिज सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मामले की जांच कराने और नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
