चार दिन के बाद बुधवार को बैंक खुलीं। इससे बैंकों में भीड़ रही। लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ा। बैंकों में कार्य बढ़ने से सर्वर भी गड़बड़ा गया। इसके चलते लोग परेशान रहे।

तीन दिन अवकाश और मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने पांच दिन के कार्य के लिए हड़ताल की। बुधवार को बैंक खुलते ही लोगों की भीड़ आ गई। चेक लगाने, लेने-देन, चालान जमा करने व मोबाइल नंबर लिंक कराने समेत अन्य कार्य के लिए काउंटरों पर भीड़ रही। लोगों को घंटों इंतजार भी करना पड़ा। कार्य बढ़ने से बैंकों में कुछ देर सर्वर की भी दिक्कत रही। लीड बैंक के मैनेजर अंकित सहगल ने बताया कि चार दिन बाद बैंक खुलने से लोगों की भीड़ अधिक रही।

दो घंटे लाइन में लगने के बाद जमा हुआ चालान

बालूगंज रोड स्थित एसबीआई की मुख्य ब्रांच में आए अछनेरा के अकबरा गांव निवासी देवांश सिकरवार ने बताया कि उनकी मार्कशीट खो गई है। इसके लिए चालान जमा करने बैंक में करीब साढ़े बारह बजे आए थे। काउंटर पर लंबी लाइन लगी थी। दो घंटे में चालान जमा हो सका।

चेक जमा करने के लिए झेलनी पड़ी धक्कामुक्की

एसबीआई की मुख्य शाखा में फतेहाबाद के गांव करौधना निवासी पारस ने बताया कि वह चेक लगाने के लिए आए। काउंटर पर पहले दिनों से ज्यादा लंबी लाइन लगी मिली। दोपहर एक बजे से लाइन में लगा और धक्कामुक्की भी हुई। करीब दो बजे चेक जमा कर सका।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *