संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 26 Aug 2023 11:41 PM IST

पटियाली। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पोपी नगला में चिकित्सक राजकुमार शुक्रवार की रात अपनी पत्नी के साथ घर में नीचे सो रहे थे । ऊपर छत पर उनकी पुत्र बधू मिथलेश व पुत्र राजू और पुत्री रत्ना गहरी नींद में सो रहे थे। किसी तरह से अज्ञात बदमाश घर में घुस आये और कमरों में लगे तालों के कुंडों को तोड़ कर कमरों में घुस गये। कमरों में रखे बक्शे, अलमारी के भी ताले तोड़ दिये और उसमें रखी नगदी सहित लाखों के जेवर चुरा ले गए।

शनिवार की अलख सुबह जब डॉक्टर राज कुमार की पत्नी शौच के लिए उठीं तो देखकर दंग रह गईं घर के कमरों के दरवाजों के ताले टूटे पड़े हुए थे। उनकी चीख निकल गई ,आवाज़ सुनकर घर के सभी परिजन जाग गए। परिजनों ने जब कमरों में जाकर देखा तो दंग रह गये कमरों के ताले टूटे पड़े हुए थे सामान इधर उधर बिखरा पड़ा देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना पर यूपी 112 व कोतवाली पुलिस,फोरेंसिक विभाग की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने गहनता से घटना का निरीक्षण किया। राजकुमार ने बताया कि बदमाश कमरों में रखी अलमारियों से सोने की 12 अंगूठी,4 सोने की चैन,दो सोने का हार,दो जोड़ी झाले,दो जोड़ी झुमकी सहित एक किलो चाँदी के दो कमरबंद,चाँदी की पायल आदि सोने व चाँदी के जेवर सहित 70 हजार रुपये की नगदी और कीमती सामान अज्ञात चोर चुरा ले गये। कोतवाली निरीक्षक अमरेश पाल सिंह ने बताया कि तहरीर आ गई है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *