संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 13 Aug 2023 11:21 PM IST
पटियाली। कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि कोतवाली प्रभारी अमरेश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोर विमलेश यादव निवासी नगला भूरी थाना पटियाली एवं मनोज निवासी ग्राम नगला ऐवरन थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। इन दोनों वाहन चोरों के पास से बजाज कंपनी की प्लेटिना बाइक बरामद हुई है। बाइक चोरी का मामला पटियाली थाने में दर्ज था।