संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 17 Aug 2023 11:15 PM IST
कासगंज। सहावर कस्बा में छात्रा से युवक ने छेड़खानी की। परिजन ने विरोध किया तो युवक ने छात्रा के अश्लील फोटो बनाकर वायरल की धमकी दी। छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्बे में छात्रा के स्कूल आते जाते समय गैर समुदाय का युवक पीछा करते हुए छेड़खानी करता है। छात्रा ने परिजन से बताया। उन्होंने आरोपी से विरोध जताया तो वह छात्रा के अश्लील फोटो बनाकर वायरल की धमकी देने लगा। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी फरदीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
भोजन अवकाश में स्कूल से समोसा लेने के लिए गई छात्रा लापता
कासगंज। सिढ़पुरा क्षेत्र के एक गांव से स्कूल पढ़ने गई छात्रा भोजन अवकाश में समोसा लेने बाहर गई। इसके बाद वह लापता हो गई। स्कूल प्रबंधक ने परिजन को मामले की सूचना दी। छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव किलौनी से छात्रा नीलम बुधवार को स्कूल पढ़ने गई हुई थी। भोजन अवकाश पर वह समोसा लेने स्कूल से बाहर गई। इसके बाद वापस नहीं आई। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधक ने छात्रा के परिजन को दी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो परिजन ने पुलिस से मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर छात्रा के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।