संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Sep 2023 06:31 PM IST
छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़ा सफल बनाने की ली शपथ
– बीईओ ने छात्र-छात्राओं का किया मार्गदर्शन
मैनपुरी। जिले स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। बच्चों और शिक्षकों नें अपने आसपास साफ सफाई का संकल्प लिया। बीईओ मैनपुरी अनुपम शुक्ला ने कहा कि स्वछता पखवाड़ा मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों को स्वस्थ जीवन के साथ -साथ स्वच्छ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाडे़ से देश के लोगों में स्वच्छता के प्रति काफी जागरूकता आई है। भारत को स्वच्छ बनाने का सपना सबसे पहले भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई सारे आंदोलन किए थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मधुपुरी पर प्रतिज्ञा, ज्योति, रूपेश, प्रांशू, दीप्ति आदि छा़त्र छात्राओं ने शपथ लेते हुए कहा कि वह हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करेंगे। बच्चों का कहना था कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण भी यही है कि वहां के नागरिक न तो गंदगी करते है और न ही करने देते। इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह, अंजलि सक्सेना, मधुबाला, जितेन्द्र सिंह, लता उपस्थित थे।