संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 26 Sep 2023 11:26 PM IST

जमानत करा कर लौट रहे युवक और सहयोगियों को पीटा

– शाहआलमपुर निवासी पीड़ित ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट

संवाद न्यूज एजेंसी

मैनपुरी। परिचित की कोर्ट से जमानत कराने के बाद वापस लौटते समय विपक्षियों ने माता शीतला देवी मंदिर के पास घेर लिया। गाली गलौज करते हुए युवक व सहयोगियों की लाठी डंडे से पिटाई की। अनुसूचित जाति के युवक को जातिसूचक गालियां दी। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

थाना बिछवां क्षेत्र के गांव शाहआलमपुर निवासी राजेश दिवाकर सोमवार को पड़ोसी कृपाल सिंह निवासी हसागरपुर के बहनोई उदयवीर निवासी नगला रामसिंह औंछा की जमानत कराने मैनपुरी कोर्ट आया था। शाम करीब 6 बजे वह लोग जमानत कराने के बाद कोर्ट से बाहर निकलने समय नामजद लोग गाली-गलौज करने लगे। अनसुना कर वह लोग गांव वापस लौट रहे थे। तभी माता शीतला देवी मंदिर तिराहा के पास मोहित, आशीष, हिमांशू और अवनीश निवासी नगला रामसिंह ने रोक लिया। एक आरोपी के हाथ में तमंचा भी था। उसे जातिसूचक गालियां दीं। इसके बाद उसे लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बचाने के दौरान उदयवीर, कृपाल सिंह और दीपांशू की भी पिटाई की। लोगों को एकत्र होता देख आरोपी वहां से भाग गए। कोतवाली पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *