संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 11 Oct 2023 11:42 PM IST
कासगंज। बीते माह गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में शामिल बाइक सवार युवक पर फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में नामजद आरोपियों में एक ने कोर्ट में लंबित पुराने एससी एसटी एक्ट के मामले में जमानत कटवाकर जेल चला गया। बताते चले बीते माह 24 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान बाइक सवार युवक पर रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया गया था। इसमें तीन बाइक सवार युवक घायल हुए थे। दो के पेट में गोली लगी। इस मामले में नामजद सुमित वाल्मीकि को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। जबकि फरार चल रहे आरोपी प्रिंस ठाकुर ने कोर्ट में लंबित पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया। दो अन्य आरोपी भी न्यायालय में सरेंडर करके जेल जा चुके हैं।
गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा में जा रहे बाइक सवार युवकों पर फायरिंग करने के आरोप में नामजद एक आरोपी ने एससी एसटी एक्ट में न्यायालय में जमानत कटवाई और वह जेल चला गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।- अजीत चौहान, सीओ सिटी।