गंजडुंडवारा। देहात क्षेत्र में बदायूं हाईवे पर कादरगंज के निकट बना यात्री प्रतीक्षालय जर्जर हालत में है। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। प्रतीक्षालय के जर्जर हो जाने से यात्री भी परेशान रहते हैं। लोगों को इधर उधर खड़े होकर बसों का इंतजार करना होता है।

कादरगंज पर बस स्टॉप पर यात्रियों की सुविधा के लिए 15 साल पहले प्रतीक्षालय बनाया गया था। इस बस स्टॉप से बदायूं के अलावा दिल्ली तक के लिए बसों का आवागमन होता है। गंंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालु भी यहीं से बसों की प्रतीक्षा करते हैं। यात्री प्रतीक्षालय की रख रखाव की ओर ध्यान न दिए जाने से यह अब जर्जर हो चुका है। प्रतीक्षालय में बनी सीमेंट की बेंच टूट चुुकी है। बारिश होने पर पानी टपकता है, जिससे यात्री इसमें प्रतीक्षा करने के स्थान पर इधर उधर खड़े होने को मजबूर होते हैं।

प्रतीक्षालय की काफी समय से मरम्मत नहीं कराई गई है। इसकी पिछली दीवार की ईंटें निकल गई है, जर्जर हो जाने से कभी भी यह खतरा बन सकता है- असलम खान ग्रामीण

ककोड़ा मेला आरंभ होने वाला है। ऐसे में यात्रियों की भीड बढ़ेगी। प्रतीक्षालय की यदि मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी हादसा हो सकता है-सुरेश, प्रधान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *