कासगंज। जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किए गए। मेला में तीन मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हो गई।बुखार, आई फ्लू सहित अन्य बीमारियों के मरीज इलाज कराने के लिए आए। चिकित्सकों की कमी से मरीजों को दिक्कतें हुई। शहर के बिड़ला अस्पताल पर 125 मरीज इलाज को पहुंचे। मरीजों ने एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद से भी अपना इलाज कराया। सबसे अधिक 27 मरीज आई फ्लू से पीड़ित आए। इसके अलावा शरीर में दर्द, बुखार, चर्म रोग आदि से पीड़ित मरीज भी आए। अस्पताल पर चिकित्सक न होने से पैरामेडिकल स्टाफ के सहारे मरीजों का इलाज हुआ। पवसरा स्वास्थ्य केंद्र पर 176 मरीज पहुंचे। जिसमें से 35 मरीज आई फ्लू के रहे।
इसके अलावा बुखार, शरीर दर्द सहित अन्य मरीज आए। मेला स्थलों पर चिकित्सकों की कमी रही। मात्र 29 अस्पतालों पर ही चिकित्सक मौजूद रहे। इसके अलावा 106 पैरा मेडिकल की व्यवस्था की गई। मेला स्थलों पर 1304 मरीज अपना इलाज कराने आए। जिसमें 511 पुरुष, 555 महिलाएं, 238 बच्चे आए। मेला में आने वाले मरीजों में सबसे अधिक 111 मरीज आई फ्लू के आए। 65 मरीजों ने बुखार की शिकायत बताई। जिसमें 30 मरीजों में मलेरिया के लक्षण मिलने के बाद रक्त की जांच की गई। जिसमें तीन मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई। 19 मरीजों में हेपेटाइटिस बी के लक्षण मिलने पर सैंपल लिए गए।
14 मरीजों ने शुगर की जांच कराई। 4 मरीजों खून की कमी मिली। 15 मरीजों में हायपर टेंशन की शिकायत पाई गई। 22 महिलाओं ने प्रसव पूर्व अपनी जांच कराई।10 मरीजों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।