आगरा के शाहगंज के पृथ्वीनाथ फाटक 100 फुटा रोड पर जिम के अंदर युवती से अश्लील हरकत का विरोध करने पर आरोपियों ने पहले धमकी दी। इसके एक माह बाद संचालक के घर जाकर गालीगलौज और फायरिंग कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दौरेठा स्थित पंचशील काॅलोनी निवासी सोबरन सिंह ने बताया कि उनके बेटे राहुल और प्रकाश पृथ्वीनाथ फाटक 100 फुटा रोड पर जिम संचालित करते हैं। एक माह पूर्व क्षेत्र के शुभम और अमित ठाकुर एक लड़की को लेकर जिम आए। दोनों ने जिम के अंदर ही लड़की के साथ अश्लील हरकत कीं। बेटे राहुल ने विरोध किया और तीनों को जिम के बाहर कर दिया।
इसके बाद आरोपी धमकी देकर गए कि जिम को संचालित नहीं होने देंगे। एक माह बाद एक दिसंबर की रात आरोपियों ने पहले बेटे को कॉल किया और तीन घंटे बाद घर आ धमके। दरवाजा नहीं खोलने पर आरोपी शुभम, अमित ठाकुर और उनके साथी मयंक और राजा ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। गोली दीवार में लगी। यह घटना सीसीटीवी में रिकाॅर्ड हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद शाहगंज पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
