संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Sep 2023 06:35 PM IST
जिला अस्पताल के बाहर महिला से लूटी सोने की चेन
-दो बाइकों पर थे चार बदमाश, पुलिस को नहीं मिली तहरीर
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। शहर के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली एक महिला से बुधवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। वारदात जिला अस्पताल परिसर के बाहर आने के दौरान हुई। बृहस्पतिवार को पीड़ित कोतवाली पहुंची। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि अभी घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी पूजा देवी ने बताया कि वह विकास भवन में कार्यरत हैं। बुधवार की रात नातिन की तबीयत खराब होने के बाद वह उपचार के लिए उसे लेकर जिला अस्पताल आईं थीं। दवा दिलाने के बाद वह वापस लौट रहीं थीं। तभी अस्पताल गेट के बाहर दो बाइकों पर सवार चार लोग अचानक सामने आ गए। जब तक वह कुछ समझ पाती। गले में पड़ी सोने की चेन लूट कर भाग गए। अचानक हुई घटना से वह सहम गई। बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंच कर जानकारी दी। इंस्पेक्टर कोतवाली प्रदीप सेंगर का कहना है कि घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।