संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 07 Aug 2023 11:20 PM IST
कासगंज। जिले के 37 परिषदीय स्कूलों के दिन बहुरने वाले हैं। अब इन स्कूलों में भी विद्युतीकरण कराया जाएगा। शासन से इसके लिए 12,10,899 रुपये का बजट जारी कर दिया है। जिले में 126 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में से 37 स्कूलों में विद्युतीकरण नहीं हो पाने से बच्चों को काफी दिक्कतें रहतीं थी। बच्चों को सबसे अधिक परेशानी गर्मी के मौसम में उठानी पड़ रही थी।
इसके साथ ही बिजली नहीं होने से स्मार्ट क्लास विकसित करने का कार्य भी प्रभावित हो रहा था। शासन ने इन स्कूलों के विद्युतीकरण को हरी झंडी देने के साथ ही बजट भी जारी कर दिया। जिन स्कूलों में विद्युतीकरण किया जाना है, उसमें सबसे अधिक 11 स्कूल सिढपुरा विकास क्षेत्र के हैं। वहीं, पटियाली के तीन, अमांपुर के तीन, कासगंज के दो, सहावर के दो, सोरोजी के 3 स्कूल शामिल है। वही नगर क्षेत्र में कासगंज के 2, गंजडुंडवारा के 4, साेरोंजी के तीन स्कूल शामिल हैं।