संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 09 Sep 2023 11:14 PM IST
कासगंज। आत्महत्या के मामले गंभीर स्थिति लेते जा रहे हैं। पिछले वर्ष केे मुताबिक इस वर्ष 8 माह में होने वाले आत्महत्या के मामलों के बढ़ते आंकड़ाें ने चिंता बढ़ा दी हैं। जिले में 4-5 लोग प्रतिमाह आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। आत्महत्या को रोकने लिए विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी आत्महत्या के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित है।
जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में ही 8 माह में 9 लोग आत्महत्या कर चुके हैं। सोरोंजी थाना क्षेत्र में 4 लोगों ने आत्महत्या की, जबकि ढोलना थाना क्षेत्र में 4 लोगों ने आत्महत्या की। सहावर में 5, अमांपुर में 5, पटियाली में 5 और सिढ़पुरा में 4 लोगों ने आत्महत्या की। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है। पिछले वर्ष कुल 31 लोगों ने आत्महत्या की थी, जबकि इस वर्ष 37 लोग आत्महत्या कर चुके हैं। इन आत्महत्याओं की वजह डिप्रेशन, कर्ज, गृहक्लेश, कार्य में विफलता आदि हैं।